स्कूल में घुसकर एक छात्रा के परिजनों ने दूसरी को लात-घूंसों से पीटा
सम्भल। असमोली क्षेत्र के गांव राया खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मिड-डे मील बंटने के दौरान कक्षा तीन की दो छात्राओं में विवाद हो गया। दोनों में मारपीट होने लगी। इसी बीच एक छात्रा ने परिजनों को जानकारी दे दी। परिजन स्कूल पहुंचे और छात्रा को लात-घूंसों से पीटने लगे। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
खंड शिक्षा अधिकारी सम्भल सुनील कुमार सक्सेना ने कहा कि स्कूल में छात्रा के साथ मारपीट की जानकारी नहीं है। शिक्षक से बात की जाएगी और मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। गांव राया खुर्द निवासी कल्लू की 10 साल की बेटी रहमत प्राथमिक स्कूल में पढ़ती है। शनिवार दोपहर जब मिड-डे मील वितरित किया गया तो रहमत का इरफान की नौ साल की बेटी गुलिस्ता से विवाद हो गया। दोनों में मारपीट हो गई।
शिक्षिका ने दोनों को अलग किया, लेकिन गुलिस्ता तभी घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दे दी। इस पर गुलिस्ता के पिता, मां और भाई स्कूल पहुंचे और रहमत को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। शिक्षकों ने किसी तरह रहमत को बचाया। जानकारी पर रहमत के परिजन स्कूल पहुंचे और उसे थाने लेकर गए। जहां तहरीर देकर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी