स्कूल में पढ़ाते नहीं है शिक्षक, वेतन रोकने का दिया निर्देश
बहेरामुड़ा के समाधान शिविर में पहुंचें श्री राउत
बिलासपुर । स्कूल में शिक्षक नियमित रूप से आते नहीं और न ही बच्चों को ठीक से पढ़ाते है। यह शिकायत ग्राम करवा के ग्रामीणों ने लोक सुराज अभियान में आवेदन के माध्यम से किया है। आज बहेरामुड़ा में आयोजित समाधान शिविर में जिले के प्रभारी सचिव श्री एम.के.राउत को उक्त शिकायत पर संकुल समन्यक के साथ-साथ ग्राम करवा मीडिल एवं प्रायमरी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। लोक सुराज अभियान के तहत् आज कोटा विकासखण्ड के ग्राम बहेरामुड़ा में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में १० ग्रामों सक्तीबहरा, कुरदर, बहेरामुड़ा, लूफा, उमरिया, उपका, कोनचरा, कुरूवार, मिञ्ु नवागांव, सोनपुरी के ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदनों का समाधान किया गया। इस कलस्टर में ०४ हजार २२७ आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से ४०६६ आवेदन मांग से संबंधित थे और शेष शिकायतों के थे। जिनमें से ०३ हजार ६५६ आवेदनों का निराकरण किया गया है। शिविर में जिले के प्रभारी सचिव श्री एम.के.राउत ने बारी से बारी से सभी विभाग के अधिकारियों को बुलाया और उनके समक्ष ग्रामीणों को आवेदन के निराकरण की जानकारी दी गई। गांव वालों के आवेदन पर श्री राउत ने आंगनबाड़ी व स्कूलों में १४वें वित्त आयोग की राशि से शौचालय निर्माण कराने सरपंचों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूलों में समय पर पहुंचें इसका कड़ाई से निरीक्षण किया जाये। श्री राउत ने अपने कर्तव्य में लापरवाही करने वाले मिडिल स्कूल करवा के उच्च वर्ग शिक्षक राजेश कुमार मिश्रा, शिक्षक पंचायत राजेन्द्र पाण्डेय, सहायक शिक्षक पंचायत दीनदयाल ओट्टी प्रर्मिला यादव, अर्चना आनंद और संकुल समन्वयक टेंगनमाड़ा संतोष श्रीवास का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इन १० ग्रामों में नये राशन कार्ड बनाने के लिए १२२ आवेदन और राशन कार्डों में नाम जोड?े के लिए ५६९ आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से १९४ आवेदनों को ग्राम पंचायतों द्वारा अनुशंसा सहित जनपदों को भेजा गया। जनपदों से प्राप्त १८९ आवेदनों पर खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्पष्ट किया कि राशन कार्ड के लिए ग्राम पंचायतों में बनाई गई समिति की अनुशंसा पर ही जनपद में आवेदन जमा होते हैं और वहां से खाद्य विभाग को भेजा जाता है। जहां राशन कार्डों में नाम जोड़े जाते हैं या नये राशन कार्ड बनाएं जाते है। ग्राम लहंगाभाठा में पानी का स्तर नीचे चले जाने की शिकायत करते हुए गांव के तालाब को भरने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई थी। प्रभारी सचिव ने हैण्डपंप खोदने और उसमें पंप कनेक्शन जोड?े के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। जिससे गांव में पानी की समस्या दूर होगी। उन्होंने सभी ग्रामों में पेयजल की समस्या पर विशेष ध्यान देने और हैण्डपंपों का सत्त सुधार करने का निर्देश मौके पर उपस्थित पीएचई के अधिकारी को दिया। क्षेत्र में पीएमजीएसवाय के तहत् निर्मित सडक़ों का निरीक्षण करने और आवश्यकतानुसार मरम्मत के निर्देश दिये। श्री राउत ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् पात्र हितग्राही मकान निर्माण सामग्री टेण्डर से लेने हेतु बाध्य नहीं है, बल्कि अपने आवश्यकतानुसार सामग्री क्रय कर सकते हैं। आवास के लिए किसी को पैसे देने की कोई जरूरत है। समाधान शिविर में कलेक्टर अन्बलगन पी., जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जे.पी.मौर्य, अतिरिक्त कलेक्टर के.डी. कुंजाम, एसडीएम श्री डाहिरे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, १० ग्रामों के सरपंच, सचिव, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।