उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

स्कूल शिक्षा मंत्री शाह करेंगे योजना का शुभारंभ।

पाँच रूपये में दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद को मिलेगा भर पेट पौष्टिक भोजन -07 अपैल 2017 को सांय 6.30 बजे होगा कार्यक्रम मान. मुख्यमंत्री के संबोधन का होगा सीधा प्रसारणखण्डवा (एजेंसी)। मध्यप्रदेश शासन की दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना का शुभारंभ 07 अपैल 2017 शुक्रवार को सांय 6.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.विजय शाह करेंगे। स्टेशन रोड़ पर सेठानी पार्वती बाई धर्मशाला परिसर में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता खण्डवा विधायक देवेन्द वर्मा करेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण क्रीन पर किया जायेगा।
निगमायुक्त जे.जे. जोशी ने बताया कि महापौर सुभाष कोठारी, पूर्व महापौर श्रीमती भावना विजय शाह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेजा, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तथा निगम अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, जिला योजना समिति के सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, व नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के प्रभारी सदस्य दिनेश पंवार के विशेष आतिथ्य में यह कार्यक्रम होगा। खण्डवा नगर निगम और दानदाताओ के सहयोग से संचालित होने वाली इस योजना के तहत प्रतिदिन प्रात 11 बजे से 3 बजे तक निर्धन व जरूरतमंद लोगो को पांच रूपये में भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
….सोनी/12:22, 4/6/2017

Related Articles

Back to top button