राष्ट्रीय

स्क्रिप्ट पसंद आई तो एक्टिंग करेंगी मानुषी छिल्लर

पीरियड्स के प्रति जागरूकता फैला रहीं मिस वर्ल्ड

नई दिल्ली : दुनिया की 117 सुंदरियों को पीछे छोड़कर मिस वर्ल्ड, 2017 का ताज हासिल करने वाली भारत की मानुषी छिल्लर (20) हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहती हैं। फिलहाल, वे सोनीपत मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं। कोच रीता गंगवानी ने बताया कि फिलहाल, मानुषी पढ़ाई पूरे करने पर फोकस कर रही हैं। अगर स्क्रिप्ट पसंद आई तो बॉलीवुड में करियर के बारे में सोचेंगे। वह पीरियड्स के प्रति लोगों में जागरुकता फैल रही हैं। मानुषी ने चीन के सनाया शहर में शनिवार को हुए मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट के ग्रैंड फिनाले में खिताब जीता। बता दें कि मानुषी से 17 साल पहले प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड चुनी गई थीं। शनिवार शाम बेटी को ताज मिलने के बाद मानुषी की फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोहतक में रहने वाली नानी सावित्री सहरावत ने लोगों को मिठाई बांटी और जश्न मनाया। उधर, दिल्ली के तीमारपुर इलाके में मानुषी छिल्लर के पड़ोसियों और दोस्तों ने केक काटकर देश को मिली कामयाबी को सेलिब्रेट किया। एक-दूसरे का मुंह मीठा किया और पटाखे फोड़कर डांस भी किया।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट, रीता गंगवानी मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर की कोच हैं। उन्होंने कहा, ”मुझे गर्व है कि वह ताज लेकर भारत लौटेंगी, जिसका हमें सालों से इंतजार था। मानुषी मानवता के लिए काम करना चाहती हैं, पीरियड्स के प्रति लोगों में जागरुकता फैल रही हैं। इसे मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में काफी सराहा गया।”  ”फिलहाल, मानुषी पढ़ाई पूरे करने पर फोकस कर रही हैं और हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहती हैं। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो इस पर विचार कर सकते हैं। बॉलीवुड में भी करियर बना सकती हैं।”
रोहतक में रहने वाली नानी सावित्री सहरावत ने बताया कि मानुषी को बचपन से ही सजने-संवरने का काफी शौक रहा है। उसका बचपन गुड्डे-गुड़ियों में नहीं बिंदी, काजल, चूड़ियों और चुनरी आदि से संवरने में बीता। 3 साल की उम्र से ही नई ड्रेस पहनने का शौक शुरू हो गया था। वह पेंटिंग और कुचीपुड़ी डांस में भी उतनी ही अच्छी हैं। इसके अलावा पेट्स और स्टडी से भी बहुत प्यार है, इसलिए हमेशा टॉपर रही है। वह खुद ही नहीं सजती थी, बल्कि अपने साथ उन्हें भी सजाना शुरू कर देती। कॉलेज से रोहतक पास होने के चलते हर हफ्ते शनिवार-रविवार को ननिहाल आ जाती है।

Related Articles

Back to top button