एक्स पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मूव ऑन करने में होगी आसानी


स्प्रिंगर के जर्नल आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में प्रकाशित एक स्टडी की मुख्य लेखिका स्टेफनी स्पीलमन के मुताबिक ब्रेकअप के बाद पुराने यानी कि एक्स पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना बुरी चीज नहीं है। क्योंकि इस कारण आपको ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
वायने स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च के मुताबिक एक्स पार्टनर के साथ सेक्स एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बता दें कि इस स्टडी को दो हिस्सों में पूरा किया गया। जिसमें 113 ऐसे लोगों के डेली अनुभव की जांच की गई जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ था। ठीक दो महीने बाद ही उन्हीं लोगों से सर्वे के जरिए सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने एक्स के साथ किसी भी तरह की शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और क्या वे अब भी अपने एक्स के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
स्टडी के नतीजों से पता चला कि एक्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने ऐसा बिल्कुल नहीं होता कि आप और ज्यादा दुखी महसूस करें और ब्रेकअप के बाद मूव ऑन होने में परेशानी हो। बल्कि एक्स के साथ संबंध बनाने के बाद स्टडी में शामिल लोग अपनी डेली लाइफ वैसे ही जी रहे थे और ब्रेकअप से उबरने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।