मनोरंजन

स्टारडम के बाद दोबारा स्ट्रगल करने पर बोले चंकी पांडे

मुम्बई : अभिनेता चंकी पांडे 80 और 90 के दशक के सफल हीरो थे लेकिन फिर अचानक उनके करियर का ग्राफ धड़ाम से गिर गया। एक बातचीत में चंकी ने कहा है कि वह एक स्ट्रगलर के तौर पर दोबारा शुरुआत करने में झिझके नहीं। इसका परिणाम भी पॉजिटिव रहा।

तेजाब, आग ही आग, आंखें जैसी फिल्मों से बॉलिवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद चंकी पांडे ने कुछ साल बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया। उस समय हिंदी सिनेमा में उन्हें काम मिलना बंद हो गया था और दर्शक भी जैसे उन्हें भूल गए थे। चंकी ने शेयर किया कि कैसे शोहरत की ऊंचाइयों को छूने के बाद जब काम मिलना बंद हो जाता है तो ऐक्टर डिप्रेशन में आ जाता है।
चंकी पांडे ने कहा, शादी के बाद मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि मेरी पहचान बॉलिवुड से है। जब मैं हिंदी सिनेमा में लौटा तो मुझे एहसास हुआ कि पूरी एक पीढ़ी मुझे भूल चुकी है। मुझे स्ट्रगल से शुरुआत करनी होगी। मैं लोगों से मिलता था और काम मांगता था। चंकी ने कहा कि अपने करियर की ऊंचाइयों को देखने के बाद घर बैठना काफी मुश्किल होता है। आप डिप्रेशन में आ जाते हैं।

Related Articles

Back to top button