व्यापार

स्टार्टअप के लिए 9.2 करोड़ डॉलर का कोष बनाएगा नोमूरा…

मुंबई, (एजेंसी)। निवेश बैंक नोमूरा ने स्टार्टअप्स की सहायता के लिए 9.2 करोड़ डॉलर की सहायता कोष की स्थापना का फैसला किया है। बैंक द्वारा जारी एक बयान में कहा कि उसने भारत में ’वॉयजर-नोमूरा फिनटेक पार्टनरशिप’ की घोषणा की है, जिसका मकसद अपने व्यापार तथा सेवाओं की मदद के लिए उभरती प्रौद्योगिकी का फायदा उठाना है। बयान के मुताबिक, पूंजी बाजारों तथा निवेश बैंकिंग के लिए नवाचार सॉल्यूशंस के निर्माण में हिस्सा लेने के लिए नोमूरा उद्यमियों को आमंत्रित कर रहा है।

नोमूरा होल्डिंग्स की नवाचार शाखा के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक यो अक्तसूका ने कहा, स्टार्टअप्स को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए हमने 9.2 करोड़ डॉलर के नए वित्तीय कोष की स्थापना की योजना बनाई है। भारत में वायजर पहल स्टार्टअप्स के साथ अपना संबंध बढ़ाने तथा वित्तीय नवाचार को उत्साहित करने की दिशा में हमारी कटिबद्धता का यह संकेत है। नोमूरा सर्विसेज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर.के.रंगम ने बयान में कहा, नई तथा बाजार के पारंपरिक खिलाड़ियों के बीच सहयोग में इजाफा होने के परिणामस्वरूप नवाचार द्वारा प्रेरित वातावरण के सहयोग से नई प्रौद्योगिकी का आगमन हुआ है।

Related Articles

Back to top button