फीचर्डराष्ट्रीय

स्टार्ट अप इंडिया अभियान का आगाज आज, PM मोदी लांच करेंगे एक्शन प्लान

100571-startup-indiaनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम स्टार्ट अप इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे, जिसमें अमेरिका के सिलिकॉन वेली स्थित स्टार्ट अप कंपनियों का 48 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल भी मौजूद रहेगा। इसके तहत जमीनी स्तर पर उद्यमों और युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।

औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग के सचिव अमिताभ कांत ने बताया कि स्टार्ट अप इंडिया अभियान में भाग लेने के लिए सिलिकॉन वेली का 48 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम करीब पांच बजे विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में अभियान की शुरुआत करेंगे।

इस दौरान वह देश में स्टार्ट अप द्वारा किए गए अनोखे और अभिनव काम को प्रदर्शित करने वाली एक वर्चुअल प्रदर्शनी का अवलोकन और स्टार्ट अप उद्यमियों से चर्चा करेंगे। वह स्टार्ट अप की कार्य योजना को जारी करने के साथ ही समारोह को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, आईआईआईटी और केंद्रीय विश्व विश्वविद्यालों में किया जाएगा। इसके अलावा देश के 350 से ज्यादा जिलों के युवा समूहों को भी यह कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उददेश्य बैंकों को स्टार्ट अप उपक्रमों के वित्तपोषण को प्रोत्साहित करने तथा उद्यमशीलता व रोजगार सृजन प्रोत्साहन की पेशकश करना भी है। इस अवसर पर ‘सवाल जवाब’ का एक सत्र भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख विभागों व मंत्रालयों के सचिव सवालों का जवाब देंगे।

 

इनवेस्ट इंडिया, स्टार्ट अप कंपनियां आईस्प्रिट, योरस्टोरी, नास्कॉम, शी द पीपल टीवी, कैरोस सोसायटी और फिक्की एवं सीआईआई की युवा इकाइयों के सहयोग से औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पर आयोजित इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक स्टार्टअप प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस संबोधन में इस अभियान की घोषणा की थी।

Related Articles

Back to top button