जीवनशैली

स्टीमिंग से करिए त्वचा की सफाई, न रहेंगे दाग-धब्बे न मुहांसे

beauty-benefits-of-steaming-5690ce7a6b2c6_lस्टीम से त्वचा नर्म, मुलायम हो जाती है। सही तरीके से स्टीमिंग की जाए, तो स्किन की सफाई हो जाती है। चेहरा एकदम साफ-चमकता नजर आता है। आइए जानते है कैसे ली जाती है स्टीम…

स्टीमर या किसी बड़े बर्तन में पानी गर्म कर भाप लेनी होती है। एक तौलिए से पूरा मुंह और सिर ढक लें। फिर स्टीम लें। इससे स्किन पर निखार आता है।

त्वचा के रोमछिद्र खुलने के साथ पूरा मैल साफ हो जाता है। इसके अलावा स्टीमिंग से ब्लैक हेड्स साफ हो जाते हैं। स्टीम से त्वचा की अंदर से सफाई होती है। इससे डेड स्किन आसानी से निकल जाती है। त्वचा की गंदगी और धूल-मिट्टी भी आसानी से निकल जाती है.

मुहांसे और झुर्रियां भी कम होती है। मुहांसे दूर करने का यह अच्छा तरीका है।

Related Articles

Back to top button