स्पोर्ट्स
स्टीव स्मिथ पर लगा बैन हटा, इस टी-20 लीग में आएंगे नजर
![स्टीव स्मिथ पर लगा बैन हटा, इस टी-20 लीग में आएंगे नजर](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/Steven-Smith.jpg)
बांग्लादेश ने गुरुवार को बॉल टेंपरिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेलने को लेकर लगाया गया प्रतिबंध अब हटा दिया है।
बता दें कि अब स्मिथ पांच जनवरी से शुरू हो रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अगले सीजन में स्टीव स्मिथ कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से खेल सकते हैं। आईपीएल की तर्ज पर ही बीपीएल बांग्लादेश का घरेलू टूर्नामेंट है।
इस सीजन के लिए ड्राफ्ट खिलाड़ियों की सूची में स्मिथ का नाम नहीं था, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तान के शोएब मलिक की जगह टीम में शामिल कर लिया था। अन्य फ्रेंचाइजी द्वारा इसपर आपत्ति जताए जाने के बाद स्मिथ को आगामी सीजन से बाहर कर दिया गया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल युनूस ने कहा, ‘हम पहले उन्हें अनुमति नहीं दे सके क्योंकि दूसरी फ्रेंचाइजी ने आपत्ति जताई थी। हमें आज चार फ्रेंचाइजी ने ईमेल भेजकर कहा कि उन्होंने आपत्ति वापिस ले ली है।’
याद हो कि केपटाउन टेस्ट में सामने आए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल का, जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने का बैन लगा था। स्मिथ पर लगे बैन अगले साल मार्च के अंत में समाप्त होगी।