स्टूडेंट्स ने बनाया नया डिवाइस….
देहरादून। आप सभी को पता ही होगा कि भारत में बिजली एक बड़ी समस्या है। जिसे देखते हुए आईआईटी रुड़की ने एक ऐसी तकनीक ईजाद की है, जिसमें जूते के माध्यम से बिजली पैदा की जा सकेगी। यहां के सेंटर ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी और यांत्रिक एवं औद्योगिकी अभियांत्रिकी विभाग के सह प्राध्यापक कौशिक पाल और उनकी टीम ने इसे तैयार किया है।
आईआईटी रुड़की के स्टूडेंट्स ने बनाया नया डिवाइस
आईआईटी रुड़की के स्टूडेंट्स ने एक ऐसा नैनो जनरेटर (डिवाइस) ईजाद किया है, जिसे आसानी से जूते में लगाया जा सकता है। इस डिवाइस में पैर के दबाव से पैदा हुई ऊर्जा का संचय होगा। बाद में डिवाइस को एक तार की मदद से बैटरी से जोड़ दिया जाएगा। इसमें इतनी बिजली होगी कि 10 वाट का एक एलईडी बल्ब रोशन हो जाएगा।
प्रयोग से उत्साहित सह प्राध्यापक कौशिक पाल बताते हैं कि डेढ़ गुणा ढाई इंच की इस डिवाइस पर मात्र 500 रुपये का खर्च आया है। अभी यह आरंभिक दौर में है। इसकी क्षमता को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नैनो जेनरेटर के बारे में कौशिक पाल ने बताया कि नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एक केमिकल की मदद से पॉलीमर एवं कार्बन का मिश्रण बनाया गया।