अपराधटॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्ड
स्टेप बाई स्टेप स्कूल मामले में हुआ बड़ा खुलासा, सामने आई बच्चों की तबियत बिगड़ने की असल वजह
![स्टेप बाई स्टेप स्कूल मामले में हुआ बड़ा खुलासा, सामने आई बच्चों की तबियत बिगड़ने की असल वजह](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/school_1_2610695_835x547-m.jpg)
स्टेप बाई स्टेप स्कूल में बच्चों की तबियत खाना खाने से नहीं, बल्कि लस्सी पीने से बिगड़ी थी। बच्चों को सुबह 7:30 बजे नाश्ते में लस्सी दी गई थी।
7:45 बजे स्कूल प्रबंधन की ओर से मैक्स अस्पताल के कॉल सेंटर पर बच्चों की तबियत खराब होने की सूचना दी गई। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव के स्कूल पहुंचने पर ये बातें सामने आई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिस दूध का दही जमाया गया था, वह एक दिन पुराना था। हालांकि, जांच करने गई टीम को न तो दूध मिला और न ही लस्सी मिली।
सुबह का नाश्ता व भोजन तक साफ किया जा चुका था। बुधवार दोपहर एक बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम सेक्टर-132 स्थित स्टेप बाई स्टेप स्कूल पहुंची।
स्कूल की मेस बंद थी
उन्होंने बताया कि स्कूल की मेस बंद थी जहां बच्चों को खाना दिया जाता है। इस समय बच्चे घर से टिफिन लेकर आ रहे हैं। अब हमें खाद्य विभाग की रिपोर्ट आने का इंतजार है।
घटना के पांच दिन बाद पानी के सैंपल क्यों?
अभिभावकों को शक है कि पानी पीने से बच्चों की तबियत खराब हुई हैं। पांच दिन बाद स्वास्थ्य विभाग पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने का मन बना रहा है।