स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में जाने के लिए आपको देने होंगे इतने रूपये
इसलिए रखी ज्यादा कीमत
स्टैच्यू का रखरखाव करने वाली गुजरात सरकार का मानना है कि इसे देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आएंगे। सरकार ने देशी-विदेशी पर्यटकों के ठहरने की भी व्यवस्था भी की है। ऐसे में टिकट की कीमत ज्यादा रखी गई है।
सुबह 9 से शाम 6 बजे तक समय
पर्यटक इस प्रतिमा को सुबह 9 बजे से लेकर के शाम 6 बजे तक देख सकेंगे। पर्यटकों को 350 रुपये और 30 रुपये बस के देने होंगे। टिकट की बुकिंग ऑनलाइन होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने https://soutickets.in नाम से वेबसाइट शुरू की है। 380 रुपये में प्रत्येक पर्यटक को वैली ऑफ फ्लॉवर, मेमोरियल, म्यूजियम, सरदार सरोवर बांध और ऑडियो-वीडियो गैलरी देख सकेंगे।
ताजमहल का टिकट 50 रुपये
विश्वप्रसिद्ध सफेद संगमरमर की इमारत और प्रेम का प्रतीक आगरा के ताजमहल को देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 50 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। ताजमहल को विश्व के सात अजूबों में शामिल है। इसको देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आगरा आते हैं। ऐसे में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए इतनी ज्यादा टिकट की कीमत रखने से ज्यादा भारतीय जाएंगे यह आने वाला वक्त बताएगा।