फीचर्डराष्ट्रीय

स्ट्रेचर नहीं मिलने पर मरीज को चादर से घसीट कर ले जाना पड़ा


महाराष्ट्र : नांदेड़ स्थित सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित रूप से स्ट्रेचर नहीं मिलने पर मरीज़ के रिश्तेदारों को उन्हें चादर के सहारे घसीटकर दूसरी जगह ले जाना पड़ा। यह घटना 28 जून का बताया जा रहा है, लेकिन इसका वीडियो अब सुर्खियों में है। वहीं अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने पैन को आधार के लिंक करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। उधर दिल्ली हाईकोर्ट ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए मेट्रो कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रोक लगा दी है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी। दरअसल डीएमआरसी के नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों और दिल्ली के लेबर कमिश्नर के बीच मांगों को लेकर सहमति नहीं बन सकी, जिसके बाद नाराज कर्मचारियों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था।

Related Articles

Back to top button