लखनऊ

स्थगित होगी सीपीएमटी की परीक्षा, सीएम को भेजा प्रस्ताव

doctor_1460449876सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार सीपीएमटी को स्थगित करने जा रही है। इस आशय का निर्णय मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक में लिया गया है। हालांकि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के लिए फाइल मुख्यमंत्री को भेज दिया है। 

इसकी औपचारिक घोषणा सीएम की मंजूरी मिलने के बाद ही की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के उच्च सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को विभाग के प्रमुख सचिव अनूप चन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 मई को आयोजित होने वाली कम्बाइंड प्री-मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) को स्थगित करने के संबंध में विमर्श हुआ। 

बैठक में अवध विश्वविद्यालय के कुलपति व सीपीएमटी समिति के चेयरमैन प्रो. जीसीआर जायसवाल भी मौजूद थे। बैठक में कानूनी राय-मशविरा करने के बाद परीक्षा स्थगित करने को लेकर ही सहमति बनी। 

बैठक में आयुष की 800 सीटों पर प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है। 

 

Related Articles

Back to top button