
नई दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये की मासिक पेंशन योजना को सरकार स्थायी स्वरूप देगी। मौजूदा आदेश के तहत यह योजना चालू वित्त वर्ष में 31 मार्च तक लागू है। श्रम मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक पेंशन को लेकर जारी अनिश्चितता को दूर किया जायेगा और सरकार इसे स्थायी रूप देने के लिये योजना में संशोधन करेगी। सरकार के मौजूदा आदेश के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित ईपीएस-95 के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक पेंशन योजना का क्रियान्वयन एक सितंबर 2014 से 31 मार्च 2015 तक किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि 1,000 रुपये मासिक पेंशन को स्थायी बनाने के लिये क्या ईपीएस-95 में संशोधन होगा, श्रम मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब हमने योजना (1,000 न्यूनतम मासिक पेंशन देने की) बनायी है, तो पेंशन दी जाएगी। यह केवल एक साल के लिये नहीं होगा। एजेंसी