पद का नाम- पर्सनल असिस्टेंट
अंतिम तिथि- 15 सितंबर, 2016
शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री होनी आवश्यक है। इसके अलावा उनके पास 100 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी शॉर्टहैंड गति और 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होना जरूरी है।
आयु सीमा-
निर्धारित पदों पर 21 से 42 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयु की गणना 1 जुलाई, 2016 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क-
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपये है। निर्धारित शुल्क के भुगतान के लिए उम्मीदवारों को ‘रजिस्ट्रार जनरल, उत्तराखंड हाई कोर्ट’ के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर जमा करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया-
उम्मीदवार अपने शैक्षणिक व अनुभव संबंधित प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप को संलग्न करें और ‘रजिस्ट्रार, जनरल, उत्तराखंड हाई कोर्ट, नैनीताल-263002’ के पते पर भेज दें।
चयन प्रक्रिया-
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, अंग्रेजी में शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान-
अंतिम रूप से चयनित आवेदकों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये प्रतिमाह तथा 4,800 रुपये ग्रेड पे के तौर पर दिए जाने का प्रावधान किया गया है।