स्नातक डिग्री / बी.एड. / इंजीनियरिंग डिग्री धारक के लिए आई एक बेहतर जॉब
AMU job recruitment 2017 : उत्तर प्रदेश अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन अवश्य देखें .विज्ञापन को भली- भांति पढ़कर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री / बी.एड. / इंजीनियरिंग डिग्री (कंप्यूटर साइंस / आईटी) / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा + हिंदी, इंग्लिश एवं उर्दू भाषा में पढ़ाने का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 179 पद
रिक्त पदों का नाम –
1. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher – PGT)
2. पोस्ट ग्रेजुएट पार्ट टाइम टीचर (Post Graduate Part Time Teacher – PGT-PTT)
3. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher – TGT)
4. ट्रेंड ग्रेजुएट पार्ट टाइम टीचर (Trained Graduate Part Time Teacher – TGT-PTT)
5. प्राइमरी टीचर (Primary Teacher)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय – 17-06-2017 को दोपहर 02:30 PM तक
इंटरव्यू की तिथि – 19-06-2017 से 22-06-2017, 01-07-2017, 03-07-2017 से 08-07-2017 एवं 10-07-2017 से 13-07-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 40 (पोस्ट – 1,2) / 35 (पोस्ट – 3,4) / 30 (पोस्ट – 5) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,800 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2,4 – 15,000 /- रुपये
पोस्ट 3 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 5 – 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 300 /- रहेगी.
आवेदन कैसे करें – इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-
http://amu.ac.in/pdf/directorate/LSC_2017.pdf