व्यापार

स्नैपडील पर घर खरीदने के लिए मची ‘होड़’

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
property saleनई दिल्ली: आनलाइन खुदरा कारोबार कंपनी स्नैपडील ने आज कहा कि उसके दिवाली से पहले ‘होम शापिंग फैस्टीवल’ के दौरान लगभग 10,000 ग्राहकों ने मकान खरीदने में रुचि दिखाई और अपना पंजीकरण कराया। स्नैपडील ने एक बयान में कहा है, “भागीदार डेवल्पर व प्रतिष्ठित संपत्ति परामर्शक अब पंजीबद्ध ग्राहकों का दिशा निर्देशन करेंगे। उनके जगह देखने की व्यवस्था करेंगे तथा सौदे पूरे करने में मदद करेंगे।” कंपनी ने 3-9 नवंबर के दौरान आनलाइन ‘दिवाली होम बाइंग फेस्ट’ आयोजित किया था। इसके तहत प्रमुख शहरों में 200 से अधिक परियोजनाआें में फ्लैट खरीद पर छूट की पेशकश की गई। इसके अनुसार, ‘लगभग 10,000 ग्राहकों ने रियल स्टेट सौदों के लिए उसके प्लेटफार्म पर पंजीकरण किया।’ इसी तरह लगभग 1000 ग्राहकों ने स्नैपडील की वित्तीय सेवा मंच ‘रूपीपावर’ के जरिए आवास ऋण पाने के लिए पंजीकरण करवाया। आनलाइन संपत्ति बिक्री में भाग लेने वाले डेवलपरों में गोदरेज प्रोपर्टीज, ब्रिगेड, महिंद्रा लाईफस्पेस, आईआरईआे, अर्थ, रामकी इस्टेट्स, सैंट्रल पार्क, सनटेक सिटी, रूस्तमजी, लवासा कारपोरेशन, निर्मल लाईफस्टाइल, अजनारा व महागुण शामिल है।

Related Articles

Back to top button