व्यापार

स्पाइसजेट अंडमान में रात को विमान उतारने वाली पहली कंपनी

sp

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह अंडमान में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रात को विमान उतारने वाली पहली कंपनी बन गई है। विमानन कंपनी के मुताबिक, 11 सितंबर को कोलकाता से आई उड़ान संख्या एसजी-251 शाम 6.1० बजे हवाईपप्ती पर उतरी। इस पप्ती पर रात में उतरने वाला यह पहला नागरिक विमान था। कंपनी ने कहा कि हवाईअड्डे के हुए उन्नयन की वजह से यह संभव हुआ। संघशासित प्रदेश के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने कहा, ‘‘देश के दूरवर्ती क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत यह एक और बड़ी उपलब्धि है।’’ उन्होंने अन्य विमानन कंपनियों द्वारा भी नियमित तौर प्रदेश में रात्रिकालीन सेवा चालू करने की उम्मीद जताई। अभी स्पाइसजेट पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता और चेन्नई के लिए दैनिक उड़ानों का संचालन करती है।

Related Articles

Back to top button