व्यापार

स्पाइसजेट ने कमाया 23.8 करोड़ का मुनाफा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
spice-jetनई दिल्लीः किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23.77 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 310.45 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि स्पाइसजेट लगातार तीसरी तिमाही में मुनाफे में रही है। उन्होंने कहा कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 1449.94 करोड़ रुपए से 28.26 फीसदी गिरकर 1040.1 करोड़ रुपए पर आ गई। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में स्पाइसजेट का लोड फेक्टर 92.8 प्रतिशत रहा है जो इस उद्योग का सर्वाधिक है।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसमें 12 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। जुलाई से सितंबर की अवधि को सबसे चुनौतीपूर्ण तिमाही बताते हुए उन्होंने कहा कि एयरलाइन को पटरी पर लाने की कोशिशों से ही लाभ अर्जित किया जा सका है और आने वाली तिमाहियों में इसमें सुधार की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button