टॉप न्यूज़

स्पाइसजेट ने 1 लाख सीटों पर किराये में छूट दी

spice jetनई दिल्ली। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरुवार को एक लाख से अधिक सीटों पर एक ओर के किराये में छूट की योजना पेश की। इसके तहत एक ओर का किराया 799 रुपये से 2,699 रुपये (कर छोड़कर) होगा।इस योजना के तहत दिल्ली और मुंबई तथा मुंबई और चेन्नई के बीच एक सीट पर एक ओर का किराया 1,899 रुपये (सिवाय कर के) के आस-पास रह सकता है। कर जोड़ने के बाद यह करीब 2,999 रुपये हो सकता है।
इसी तरह मुंबई और कोलकाता के बीच का एक ओर का किराया कर सहित 3,799 रुपये बैठेगा।कर छोड़कर न्यूनतम 799 रुपये का किराया दिल्ली-चंडीगढ़, मुंबई-गोवा, बेंगलुरू-कोच्चि, मदुरै-चेन्नई, जम्मू-श्रीनगर और कोलकाता-अगरतला मार्ग पर उपलब्ध है।इस योजना के तहत टिकट बुकिंग 2० से 22 अगस्त मध्य रात तक की जा सकती है। इन टिकटों पर 25 अगस्त 2०115 से 26 मार्च 2०16 के बीच यात्रा की जा सकेगी। पेशकश सीधी उड़ानों के लिए लागू है।जो यात्री टिकट की बुकिंग स्पाइसजेट के मोबाइल एप से करेंगे। उन्हें 1० फीसदी छूट अतिरिक्त दी जाएगी।कंपनी ने हालांकि कहा कि इस पेशकश के तहत की गई बुकिंग रिफंडेबल नहीं है। सिर्फ कर और शुल्क की ही वापसी होगी।

Related Articles

Back to top button