व्यापार

स्पाइसजेट ने 31 जनवरी तक की उड़ानें निरस्त की

spicejetचेन्नई। मौजूदा वित्तीय संकट से बाहर निकलने के लिए पूंजी मिलने का इंतजार कर रही स्पाइसजेट ने अपनी उड़ानों का निरस्तीकरण अगले महीने तक के लिए बढ़ा दिया है जिससे उसकी कम से कम 329 उड़ानें प्रभावित होंगी। इससे पहले, कंपनी ने 31 दिसंबर, 2014 तक के लिए 1,800 से अधिक उड़ानें निरस्त करने की घोषणा की थी। विमानन कंपनी की वेबसाइट पर नवीनतम अद्यतन के मुताबिक, 31 जनवरी, 2015 तक 300 से अधिक उड़ानें निरस्त की गई हैं जिनमें ज्यादातर घरेलू उड़ानें और कुछ नेपाल व अफगानिस्तान की उड़ानें शामिल हैं। कलानिधि मारन की अगुवाई वाले सन ग्रुप की एयरलाइन हाल के महीनों में संकट के दौर से गुजर रही है और इसे उबारने के लिए कंपनी के मूल प्रवर्तक रहे अजय सिंह से बातचीत चल रही है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button