स्पेशल कुरियर : डीवीडी के डिब्बे में गई बिल्ली 8 दिन बात जिंदा मिली
एजेन्सी/ लंदन: कपकेक नाम की एक सियामी बिल्ली को गलती से उसके मालिक दंपत्ति ने डीवीडी के एक बक्से के अंदर डालकर भेज दिया। हैरानी की बात यह है कि आठ दिन तक उस बक्से में रहने के बाद भी कपकेक जिंदा बच गई, हालांकि उसकी हालत काफी नाज़ुक हो गई थी। दरअसल इस बिल्ली के ब्रिटिश मालिकों के पास डीवीडी का एक ऑर्डर आया था जो उन्हें कॉर्नवॉल से साउथ-सेंट्रल इंग्लैंड भेजना था। डीवीडी को एक बक्से में डालकर भेजा गया जिसके साथ गलती से यह बिल्ली भी चली गई और आठ दिन बाद इस बक्सा खोलने वाले को डीवीडी के साथ बेहद कमज़ोर हो चुकी कपकेक भी मिली।
बिल्ली को जानवरों की देखरेख की एक संस्था के हवाले कर दिया गया जहां से कपकेक के अंदर लगी माइक्रोचिप से उसके मालिकों का पता लगा लिया गया। बिल्ली की मालिक जुली बैगट ने कहा कि उसे कपकेक की चिंता सता रही थी और वह उसे यहां-वहां ढूंढ रही थी। डॉक्टरों का कहना है की ठीक इलाज के बाद कपकेक ठीक हो सकती है।