स्पोर्ट्स
स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया पाक क्रिकेटर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी यह सजा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने पाकिस्तान सुपर लीग स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण मामले में शाहजैब हसन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है। शर्जील खान, खालिद लतीफ के बाद वह तीसरे क्रिकेटर हैं जिन पर पिछले वर्ष फरवरी में हुए प्रकरण के बाद बैन लगाया गया है। ट्रिब्यूनल ने शाहजैब को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है।
हसन पर दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 2009 वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे हसन को पिछले वर्ष मार्च में आरोप पत्र दिया गया था। पीएसएल में हसन कराची किंग्स टीम के खिलाड़ी रहे थे। उनके वकील काशिफ रजवाना ने कहा है कि हसन को संहिता उल्लंघन के बारे में बोर्ड को देर से सूचना देने के कारण दंडित किया गया है।