स्मार्टफोन के लालच में सहपाठी की हत्या

जयपुर। जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय छात्र की एक नाबालिग ने स्मार्ट फोन के लालच में लोहे की भारी मूसल को सिर पर मार कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि बस्सी थाना क्षेत्र में नसिया बालाजी मंदिर के पास गत 14 अगस्त को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। पुलिस ने मतक की पहचान बाबूला बैरवा के रूप में की है। उन्होंने बताया कि मतक बस्सी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढता था। उन्होंने बताया कि आरोपी 15 वर्षीय नाबालिग ने मतक बाबूलाल को व्हाटस अप वाले स्मार्ट फोन खरीदने का लालच देकर उसे मंदिर के पास एक सुनसान इलाके में ले गया और अपने बैग में छुपाये गये लोहे के चार किलो के मूसल से पीछे से उसके सिर पर वार कर बेहोश करके फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी मतक का फोन लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को उसके घर से पकड कर खून से सने कपडे और हत्या के लिये प्रयुक्त मूसल और मतक का मोबइल फोन बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।