टेक्नोलॉजी

स्मार्टफोन फोटोग्राफी के बढ़ते क्रेज के कारण कैमरा इंडस्ट्री पर पड़ा गहरा असर

नई दिल्ली : स्मार्टफोन फोटोग्राफी के बढ़ते क्रेज का गहरा असर कैमरा इंडस्ट्री पर हुआ है। जापान बेस्ड इंडस्ट्री ग्रुप ‘कैमरा एंड इमेजिंग प्रोडक्ट्स एसोसिएशन’ (CIPA) की एक रिपोर्ट के अनुसार 2010 में कैमरा सेल्स करीब 120 मिलियन था। जो 2017 तक घटकर 25 मिलियन पर पहुंच गया है। 2010 से 2017 तक सेल्स में 80% की गिरावट देखी गई है। वहीं CIPA की रिपोर्ट के अनुसार 2017 की तुलना में शुरुआती 2018 में कैमरा सेल्स में 28% की गिरावट आई है। CIPA ग्रुप में ओलम्पस, कैनॉन और निकॉन जैसे बड़े ब्रांड सदस्य हैं। सस्ते इंटरनेट के जमाने में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है। और हर वो व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है, अपने आप में एक फोटोग्राफर है। टेक्नोलॉजी में भी रोज ही कुछ नया हो रहा है, जिससे स्मार्टफोन कैमरा की क्वालिटी में भी सुधार आता जा रहा है। ऐसे में लोगों का रुझान प्रोफेशनल कैमरा की ओर से हटता जा रहा है। कुछ सालों पहले तक कैमरा यूज करने वाले लोग ही फोटोग्राफर कहलाते थे। लेकिन आज कल हर स्मार्टफोन यूजर एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन चुका है। पिछले कुछ सालों में आए डिजिटल बूम का गहरा असर कैमरा इंडस्ट्री पर भी पड़ा है।

Related Articles

Back to top button