स्पोर्ट्स

स्मिथ और कोहली के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी:आईसीसीसी

नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने कहा है कि डीआरएस विवाद मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। आईसीसी ने बयान में कहा, “आईसीसी पुष्टि करती है भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी आचार संहता के तहत किसी के खिलाड़ी के खिलाफ आरोप नहीं लगाये गये हैं।”

विशेषकर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को लेकर आईसीसी ने विचार किया और पाया कि किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके साथ ही आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों टीमें रांची में अगले सप्ताह से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा, “इससे पहले मैच रेफरी दोनों कप्तानों को साथ लेकर उन्हें खेल के प्रति उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाएगा।”

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान कोहली के आस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना करने और स्मिथ को इशारों में ही धोखेबाज कहने के एक बाद दोनों बोर्ड ने अपने कप्तानों का पक्ष लेकर इस विवाद को हवा दे दी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज किये बिना आईसीसी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी वहीं क्रिकेट आस्टेलिया (सीए) ने अपने कप्तान का बचाव करते हुए कहा था कि स्मिथ की ईमानदारी पर संदेह नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Back to top button