उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

स्मृति, के सामने मोदी सरकार के खिलाफ बोले दस्तकार

Varanasi: BHU student agitators hand over a memorandum to HRD Minister Smriti Irani for reforms in the Student Union elections in Varanasi on Saturday. PTI Photo (PTI11_15_2014_000157B)

मुरादाबाद : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ईपीसीएच रिसोर्स हब का उद्घाटन किया। सोमवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान वह दस्तकारों, निर्यातकों से मिलीं और उनकी समस्‍याएं सुनीं। स्मृति ने उनकी समस्‍याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

स्मृति ईरानी ने उनसे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। निर्यातकों ने जीएसटी पर हो रही समस्याएं गिनाईं, जिस पर ईरानी ने साफ किया कि भाजपा की पॉलिसी है वन टैक्‍स वन नेशन।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को गरीब मजदूरों, कामगरों और दस्तकारों की चिंता है। इन सभी की खुशी हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर ईपीसीएच के डायरेक्टर को केंद्रीय मंत्री ने निर्देशित किया कि कारीगरों के लिए शिक्षा का प्रावधान भी किया जाए।

अब पाकिस्तान को अमेरिका के सैन्य ठिकानों से ख़त्म करेगी भारतीय सेना

 उन्होंने कहा हस्तशिल्पियों की समस्याओं के निस्‍तारण के लिए अगले महीने दिल्ली में एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस से जुड़े लोगों की समस्या का हल निकल सके।

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के सामने मोदी सरकार की बुराई

स्मृति ईरानी के सामने दस्‍तकारों ने अपनी समस्याएं सुनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दस्‍तकारों को मिलने वाली राजीव गांधी शिल्प स्वास्थ्य बीमा योजना पूरी तरह बंद कर दी। कांग्रेस सरकार के दूसरे कार्यकाल में योजना सुस्त हो गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे पूरी तरह रोक दिया।

दस्‍तकारों ने कहा कि मोदी सरकार में हमें सबसे बड़ा झटका लगा है। उन्हीं की बदौलत मुरादाबाद के निर्यातक देश की झोली में हजारों-करोड़ों की मुद्रा डाल रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button