
उत्तर प्रदेश
स्वच्छता के लिए नगर महापालिका ने मिलाया एनसीसी से हाथ
एनसीसी द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाडा
- कैडटों को डाउनलोड कराया स्वच्छता मोबाईल एप
- फोटो के साथ कूडे की पंजीकृत सूचना पर चैबीस घंटे में कार्यवाही
- शहर के कूडो की फोटो सहित सूचना देगे एनसीसी कैडेट
वाराणसी : ‘ आप कूडे की फोटो खीच कर स्वच्छता मोबाईल के एप पर भेजे, हम चैबीस घंटे के अन्दर उसे साफ कर एप पर सूचना देगें। शहर को स्वच्छ करने में हमें आपका सहयोग चाहिए। सबका सहयोग आने वाले वक्त में शहर की अच्छी छवि तो बनायेगा ही साथ ही हमें बेहतर स्वास्थ्य की सौगात भी देगा। महात्मा गाॅधी का सपना काशी की सरजमीं पर आपके द्वारा साकार होग’’। उपरोक्त बातें नगर महापालिका के जोनल अधिकारी अरविन्द राय ने स्वच्छता पखवाडे के अन्र्तगत 100 बटालियन एनसीसी के कैडेटों को सम्बोधित करत हुए सोमवार को उदय प्रताप कालेज के खेल मैदान में कहा। आपने आगे कहा ‘ आप सभी को हम एक स्वच्छता मोबाईल एप डाउनलोड करायेगें जिस के माध्यम से आप अपने आस – पास के कूडे की सूचना फोटों के साथ हमें पे्रषित करेगें। हमारे स्वच्छता कार्यकर्ता उसे चैबीस घंटे के अन्दर साफ कर इसकी सूचना एप पर देगें, आपका छोटा सहयोग, बडे कार्य की बुनियाद बनेगा’।
