उत्तर प्रदेशफीचर्ड

स्वच्छ शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने चन्दौली में 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद चन्दौली के महेन्द्र टेक्निकल इण्टर काॅलेज परिसर में 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इनमें 09 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 11 का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल ऋण मोचन योजना के तहत प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों के एक लाख रुपए तक के फसली ऋण माफ किए गए हैं। इस योजना के तहत जनपद चन्दौली में प्रथम चरण में 2,937 कृषकों को 18.13 करोड़ रुपए, द्वितीय चरण में 3,251 कृषकों को 22.16 करोड़ रुपए के फसली ऋण माफ किए गए तथा तृतीय चरण में 4,566 कृषकों को 25.31 करोड़ रुपए की ऋण माफी से लाभान्वित कराया जाएगा। इस प्रकार तीन चरणों में 10 हजार 754 कृषकों में 65.60 करोड़ रुपए का ऋण मोचन कराते हुये लाभान्वित कराया जाएगा। फसल ऋण मोचन योजना के तहत 11 हजार 524 एन0पी0ए0 कृषकों के प्रकरणों का निस्तारण करते हुए खातों का सत्यापन कराकर उन्हें ऋण मुक्त करा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वर्ष 2022 तक कोई भी गरीब आवासहीन नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि बी0पी0एल0 परिवारों को स्वच्छ शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। यदि कोई बिचैलिया पैसे की मांग करे, तो उनकी शिकायत विधायक व जनप्रतिनिधियों से करें। इस कार्य में भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने पर बिचैलियों व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र बी0पी0एल0 परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन एवं उज्ज्वला योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छ भारत मिशन के 05 स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित किया, फसल ऋण मोचन योजना के कृषकों को प्रमाण-पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किए। मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र ही जनपद में मेडिकल काॅलेज भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किए जाने की बात कही।

लोकार्पित की गई परियोजनाओं में अलीनगर-सकलड़ीहा मार्ग का सुदृढ़ीकरण (1933.29 लाख रुपए), गोलाबाद बगीचे से अमदहा लौवारी मार्ग तक सम्पर्क मार्ग (121.84 लाख रुपए), मझगावां पुल से नर्वदापुर माइनर-कोल बस्ती होते हुए नर्वदापुर तक सड़क का निर्माण (126.57 लाख रुपए), चकिया-अहिरौरा रोड से लठिया होते हुए अलीपुर भंगड़ा व हिनौती दक्षिणी तक सड़क निर्माण (176.89 लाख रुपए), आसरा योजना मझवार चन्दौली (97.20 लाख रुपए), अष्टकोणीय थाना भवन कन्दवा (359.90 लाख रुपए), अष्टकोणीय थाना भवन धानापुर (302.42 लाख रुपए), अष्टकोणीय थाना भवन इलिया (343.90 लाख रुपए), अष्टकोणीय थाना भवन चकरघट्टा (457.10 लाख रुपए), अष्टकोणीय पुलिस चैकी मझगावां (245.23 लाख रुपए) व अमरा में 5 एम0बी0ए0 के परिवर्तक के क्षमता को वृद्धि करके 10 एम0बी0ए0 की स्थापना (134.54 लाख रुपए) का कार्य शामिल है।

इसके अलावा, जनपद चन्दौली में चन्दौली-सकलड़ीहा मार्ग के रेलवे सम्पार संख्या 76ए पर 02 लेन रेल ऊपरिगामी सेतु निर्माण (3347.03 लाख रुपए), चहनिया-धानापुर महुंजी जमनिया मार्ग का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (7659 लाख रुपए), बबुरी-धरौली मार्ग का चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (3460 लाख रुपए), 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र बनौली खुर्द में 5 एम0बी0ए0 क्षमता के उपकेन्द्र का निर्माण (325 लाख रुपए) (विकास खण्ड चन्दौली), 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र खजुरगांव में 5 एम0बी0ए0 क्षमता के उपकेन्द्र का निर्माण (325 लाख रुपए) (विकास खण्ड नियामताबाद चन्दौली), राज्य वित्त योजनान्तर्गत स्वीकृत जी0टी0 रोड पर राज मेडिकल से रेलवे नाला तक पाथ-वे, जल निकासी कार्य एवं रेलवे पुल के दोनों तरफ ढाल पर रेलिंग का निर्माण (89.55 लाख रुपए), जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में 132/33 के0वी0 स्वतंत्र फीडर केन्द्र का निर्माण (547.60 लाख रुपए), नवीन हाईस्कूल दैथा (69.51 लाख रुपए) (विकास खण्ड बरहनी) का निर्माण तथा नवीन हाईस्कूल सोनवार (69.51 लाख रुपए) (विकास खण्ड नौगढ़) के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण अनिल राजभर, पशुधन राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद, सांसद डा महेन्द्रनाथ पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button