स्वरूपानंद सरस्वती ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली : अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले द्वारकाशारदा पीठ के प्रमुख शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने इस बारफिर गौ हत्या को लेकर बयान दिया है . स्वरूपानंद ने कहा कि गाय न केवल हिंदुओं की है, बल्कि मुस्लिमों की भी मां है, क्योंकि इसका दूध एक धर्म को मानने वाले लोगों के समान ही दूसरे धर्म को मानने वालों के लिए भी उतना ही लाभदायक है.
शंकराचार्य ने किया निर्मल भारत अभियान पर कटाक्ष
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में गौवध के खिलाफ कानून बनाए गए हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि गौवध के खिलाफ कानूनों को समय-समय पर उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई, लेकिन ऐसी अपीलों को हमेशा खारिज कर दिया गया. स्वरूपानंद ने कहा कि गौवध के खिलाफ कानून बनाने के साथ ही इसके मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध होना चाहिए.