बरेली। स्वाइन फ्लू से जूझ रही शाहजहांपुर डीएम शुभ्रा सक्सेना की हालत बुधवार रात बिगड़ गई। एसआरएमएस के डाक्टरों ने डीएम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है। वहीं, बरेली में तीन और नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें सिविल लाइंस का एक दंपति भी शामिल है। पीजीआई जांच में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मिलने के बाद डीएम शुभ्रा सक्सेना को मंगलवार देर रात 1.15 बजे एसआरएमएस में भर्ती कराया गया था। शुभ्रा सक्सेना को मेडिकल कालेज के डीलक्स वार्ड में रखा गया था। बुधवार सुबह डीएम की हालत में सुधार भी हुआ था लेकिन रात होते-होते डीएम शुभ्रा की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन एसआरएमएस की टीम इलाज में जुटी लेकिन बीमारी की गंभीरता को देखते हुए एसआरएमएस के एक्सपर्ट ने डीएम को दिल्ली रेफर कर दिया। डीएम शुभ्रा सक्सेना आईएएस वीक में शिकरत करने लखनऊ गई थीं। वहीं उनकी हालत बिगड़ गई थी। तीन दिन से शुभ्रा शाहजहांपुर सीएमओ के निगरानी में थीं।
उधर, दो दिन पहले स्वाइन फ्लू संदिग्ध जांच के लिए लखनऊ भेजे चारों नमूनों की रिपोर्ट भी बुधवार को आ गई। चार में से तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें एक किला क्षेत्र का आठ साल का बच्चा है, जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसके अलावा सिविल लाइंस का एक दंपति है। इस दंपति का राजस्थान के जयपुर शहर में आना जाना था। बरेली में अब तक 15 संदिग्ध मरीजों के नमूनों में से सात में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। एक महिला की स्वाइन फ्लू की मौत भी हो गई है। आईडीएसपी प्रभारी मीसम अब्बास ने बताया कि चार नमूनों की जांच रिपोर्ट मिल गई है। तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू पॉजीटिप है। स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।