दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्वाती मालीवाल को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष के तौर पर मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष पद संभाल लिया है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जंग ने हाल ही में स्वाती की नियुक्ति को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि सरकार ने उनसे इस संबंध में सलाह नहीं ली थी। इसके बाद केजरीवाल सरकार ने उनकी नियुक्ति संबंधी फाइल जंग को भेज दी थी, जिसके बाद उन्होंने इसे मंजूरी दे दी। जंग और केजरीवाल के बीच पिछले सप्ताह स्वाती की नियुक्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था। स्वाती आम आदमी पार्टी (आप) के एक वरिष्ठ नेता नवीन जयहिंद की पत्नी हैं। उपराज्यपाल ने स्वाती की नियुक्ति को पहले सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया था और दिल्ली सरकार को उनसे अनुमति लेने के लिए कहा था। केजरीवाल ने उपराज्यपाल का विरोध किया था, लेकिन उन्हें संबंधित फाइल भेज दी थी। जंग ने यह कहते हुए फाइल लौटा दी थी कि उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।