जीवनशैली
स्वाद और सेहत दोनों में बेस्ट है स्ट्रॉबेरी और पपीता स्मूदी
आवश्यक सामग्री
-
- 7-8 स्ट्रॉबेरी
-
- एक कप पपीता
-
- 1/2 कप सेब का रस
-
- चीनी स्वादानुसार
विधि
– सबसे पहले सारी स्ट्रॉबेरीज को अच्छे से धो लें.
– इसके बाद पपीते को धोकर इसका छिलका उतारकर टुकड़ों में काट लें.
– अब एक मिक्सर में पपीता और स्ट्रॉबेरी डालकर अच्छे से पीस लें.
– चीनी और सेब का रस डालकर दोबारा पीसे और मिक्सर बंद कर दें.
– तैयार है स्ट्रॉबेरी पपीता स्मूदी. इसे सर्विंग गिलास में डालकर सर्व करें.