राष्ट्रीय
स्वामी ने ट्वीट कर कहा: मैने अमेरिका को 50 साल तक अर्थशास्त्र पढ़ाया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/swami-1.jpg)
![swami](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/swami-1.jpg)
अमेरिकी अर्थशास्त्री स्टिगलिट्ज ने कहा था कि भारत को मुद्रास्फीति को लेकर ज्यादा परेशान होने के बजाय आर्थिक वृद्धि पर अधिक ध्यान देना चाहिए। स्वामी ने अपने अनुगामी को जबाव देते हुए ट्वीट किया कि उनको अपने विचारों को स्थापित करने के लिए किसी और के समर्थन (जीवनरेखा) की जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि जीवनरेखा? मुझे किसी और की बैसाखी की जरूरत नहीं है जैसा कि अन्य गैर देशभक्त भारतीयों को जरूरत पड़ती है। मैंने 50 साल तक अमरीकियों को अर्थशास्त्र पढ़ाया है। स्टिग्लिज ने कहा था कि मुदास्फीति पर ज्यादा देने से उच्च स्तर पर बेरोजगारी और कम वृद्धि की स्थिति पैदा हो सकती है।