फीचर्डराजनीति

स्वामी बोले हिंदुत्व और राम के बिना नहीं जीत सकते चुनाव

subramanian_57de5b5b6c456नई दिल्ली :लगता है आगामी लोक सभा चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दा फिर गरमाने वाला है. राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर बयान दिया है कि हम तो मंदिर के पक्ष में हैं, लेकिन विपक्ष बताए कि वो किसके साथ है और क्या चाहता है.

स्वामी ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट में अपील करें कि वह इस मामले की सुनवाई तेज करे. राम मंदिर मुद्दा बीजेपी के घोषणा पत्र में हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि ये बने. स्वामी ने उम्मीद जताई कि कोर्ट के फैसले के बाद छह महीने में 2017 तक राम मंदिर बन जाएगा.

बीजेपी नेता स्वामी ने ये भी स्वीकार किया कि यूपी चुनाव में राम मंदिर मुद्दा है. उन्होंने कहा कि बिना हिंदुत्व और राम मंदिर के चुनाव नहीं जीता जा सकता. चुनाव जीतने के लिए विकास अनिवार्य है, लेकिन सिर्फ उससे चुनाव नहीं जीता जा सकता. इसके लिए उन्होंने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि राजीव गांधी, नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी भी विकास के नाम पर चुनाव लड़े लेकिन क्या हुआ यह देश जानता है. स्वामी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी भी राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं.

Related Articles

Back to top button