फीचर्डराष्ट्रीय

स्वामी महाराज के देहांत पर बोले PM मोदी- अपने पिता तुल्य को खो दिया

l_swaminarayan-1471405878प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज के रूप में कइयों ने अपना गुरु जबकि मैंने अपना पिता तुल्य खो दिया…इतना बोलते हुए उनका गला रुंध गया।

स्वतंत्रता दिवस पर  सोमवार को लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद बापा के अंतिम दर्शन को मोदी सारंगपुर पहुंचे। पीएम ने कहा कि प्रमुख स्वामी ने सिर्फ संत ही नहीं बनाए बल्कि आधुनिक भारत के अनुरूप संत परम्परा को संस्थागत रूप दिया है। 

बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के सर्वेसर्वा दिवंगत प्रमुख स्वामी महाराज का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे होगा।  देश-विदेशों से उमड़ रहे लाखों भक्तों ने सारंगपुर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में  उनके अंतिम दर्शन किए।  

Related Articles

Back to top button