उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्वास्थ्य पर खान-पान का पड़ता है सबसे ज्यादा असर

जानकीपुरम विस्तार में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता मेला, विधायक डा0 नीरज बोरा ने किया उद्घाटन

लखनऊ। लखनऊ जनविकास महासभा ने यहां निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन उत्तर क्षेत्र के विधायक डा0 नीरज बोरा ने किया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, सेक्टर आठ, जानकीपुरम विस्तार में स्वास्थ्य मेले की शुरूआत प्रातः योग शिविर से हुयी। इसके पश्चात मौजूद डॉक्टर्स ने मरीजों की निःशुल्क जांच एवं दवाईयों का वितरण किया। योग शिविर में योग प्रकोष्ठ के संयोजक विमल सिन्हा व सह-संयोजक विजयकांत श्रीवास्तव ने योग के लाभ के बारे में जानकारी दी और विभिन्न योग क्रियाओं करके मौजूद लोगों को अवगत कराया। इसके पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ की तरफ से डा0 शशि यादव अर्बन कोआर्डिनेटर एनयूएचएम ने अपने सभी सहयोगी डाक्टरों प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जानकीपुरम क्षेत्र, लखनऊ की पूरी टीम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के फिजीशियन डाक्टर दिनेश कुमार सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रहीम नगर लखनऊ डाक्टर श्रीमती नीरज सिंह के साथ निःशुल्क मरीजों को देखा गया एवं उनकी निशुल्क पैथोलॉजी जांच और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीपुरम द्वारा निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य जागरुकता के अंतर्गत स्थानीय डॉक्टरों ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्या जीवन शैली अपनानी चाहिए इस पर विचार व्यक्त किए। मुख्य रूप से डा0 ओ0पी0 शुक्ला, डा0एस0 सी0 श्रीवास्तव, डा0 एस0 के0 यादव सहित डाइटीशियन कु0 देविका भी मौजूद रहीं। देविका ने बताया कि मनुष्य के स्वास्थ्य पर उसके खान-पान का सबसे ज्यादा असर पड़ता है एक स्वस्थ व्यक्ति भी खराब खान-पान से बीमार पड़ सकता है और एक बीमार व्यक्ति भी अपने खानपान को सही करके अपने रोग को दूर कर सकता है। इस अवसर पर नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाक्टर एस0सी0 श्रीवास्तव ने नाक कान गला मे होने वाले रोगों के लक्षण और उसके बचाव के उपाय बताएं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर ओपी शुक्ला मैं आंखों के रखरखाव के बारे में लोगों को जागरूक किया, साथ ही फिजीशियन के तौर पर डाक्टर दिनेश कुमार सिंह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती डाक्टर नीरजा सिंह ने मरीजों को देखा।

इस अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेई ने बताया कि प्रथम स्वास्थ्य मेला के माध्यम से स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने का प्रयास शुरू किया गया है। इस मौके पर आर के पांडे मनोज दुबे बनारसी मिश्रा आदर्श श्रीवास्तव सुशील त्रिपाठी, अशोक कुमार यादव सहित कई गणमान्य सदस्य शामिल रहे। स्वास्थ्य जागरूकता मेले के मंच का संचालन महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी एवं महामंत्री राम तिवारी द्वारा किया गया। जबकि विशिष्ट अतिथियों का स्वागत महासभा के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, द्वारा किया गया तथा जानकीपुरम विस्तार सहित कई क्षेत्रों से समितियों ने हिस्सा लिया जिसमें सेक्टर 8 की नवोदय आवासीय समिति, सेक्टर 7 की विकास समिति, सेक्टर-6 की लक्ष्य जन कल्याण समिति सेक्टर 3 जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति सहित कहीं संस्थाओं ने इसमें भाग लिया।

Related Articles

Back to top button