स्पोर्ट्स
स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो ने जीता FIFA अध्यक्ष पद का चुनाव
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ज्यूरिच: स्विटजरलैंड के गियानी इन्फैन्टिनो शुक्रवार को यहां दूसरे दौर के वोट में जीतने के बाद फीफा के नये अध्यक्ष बन गए।
इन्फैन्टिनो को कुल 207 योग्य मतों में से 115 मत मिले और उन्होंने बहरीन के शेख सलमान पर एक निर्णायक बढ़त हासिल की। शेख सलमान को 88 वोट मिले। चार माह से चल रहे अभियान में वह हालांकि सबसे आगे रहे थे। जॉर्डन के प्रिंस अली को चार वोट मिले और फ्रांस के जेरोम शैम्पेन को एक भी वोट नहीं मिला।
पहले दौर में इन्फैन्टिनों ने 88 मतों से बढ़त बनाई। तब शेख सलमान को 85 वोट, प्रिंस अली को 27 और शैम्पेन को सात वोट मिले। यूरोपीय गवर्निंग निकाय यूईएफए के 45 वर्षीय महासचिव इन्फैन्टिनों स्विस एल्प्स में वलाइस क्षेत्र से फीफा के दूसरे अध्यक्ष हैं। ब्रिज के इन्फैन्टिनो ने समीपवर्ती विस्प में जन्मे 79 वर्षीय ब्लाटर की जगह ली है।