अन्तर्राष्ट्रीय
स्विट्जरलैंड में पटरी से उतरी जर्मनी की हाई-स्पीड ट्रेन
बर्लिन : जर्मनी से 240 यात्रियों को लेकर जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन स्विट्जरलैंड के बसेल में रविवार देर रात पटरी से उतर गयी। स्थानीय मीडिया ने जर्मनी की रेल कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बसेल के मध्य एसबीबी स्टेशन पर ट्रेन के आते ही इंजन कार और एक कैरिज पटरी से उतर गयी। इस घटना के समय ट्रेन बर्लिन के ओस्टबैनहोफ़ स्टेशन से स्विट्जरलैंड इंटरलाकेन जा रही थी। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।