स्विस बैंक में भारतीयों ने जमा किये 7 हजार करोड़ रुपये
नई दिल्ली : भारतीय खाताधारकों के स्विस बैंक में जमा रकम में पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2017 में भारतीयों ने कुल 7 हजार करोड़ रुपए जमा किए। लगातार तीन साल की गिरावट के बाद इस बार जमा राशि में यह बढ़ोतरी हुई।
वहीं, 2017 में पाकिस्तानी खाताधारकों द्वारा जमा की गई राशि में 21 फीसदी की कमी आई है। इसके बावजूद इस साल 7700 करोड़ रुपए जमा किए गए, जो भारतीय खाताधारकों की जमा राशि से ज्यादा हैं। 2016 के मुकाबले इस साल स्विस बैंक में जमा की गई कुल राशि में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है, ये रकम करीब 100 लाख करोड़ रुपए है। लगातार तीसरे साल बैंक में पाकिस्तानी खाताधारकों ने भारत से ज्यादा पैसे जमा किए। 2016 में पाकिस्तान ने 9500 करोड़ रुपए किए थे, ये रकम 2015 के मुकाबले 6 फीसदी कम थी। लेकिन, इसके बावजूद ये रकम 2016 में भारतीयों द्वारा जमा किए गए पैसों से 5000 करोड़ रुपए ज्यादा थी। इस साल भारतीयों ने 4500 करोड़ रुपए जमा किए गए थे, जो 2015 की तुलना में 45 फीसदी कम थे। 1987 के बाद (स्विस बैंक ने डाटा शेयर करना शुरू किया) भारतीय खाताधारकों की ओर से जमा की गई ये सबसे कम राशि थी। 2006 में भारतीय खाताधारकों ने सबसे ज्यादा 23 हजार करोड़ रुपए जमा किए थे। भारत की ओर से 3200 करोड़ रुपए खाताधारकों ने ग्राहकों के तौर पर जमा किए। 1050 करोड़ रुपए अन्य बैंकों के जरिए और 2640 करोड़ रुपए देनदारियों जैसे सिक्युरिटी के तौर पर जमा किए गए। भारतीयों द्वारा सीधे तौर पर जमा रकम इस साल 6,891 करोड़ तक पहुंच गई है।