अन्तर्राष्ट्रीय

स्वीडन की राजकुमारी बनीं स्वास्थ्य सहायक, बोलीं-देश मुश्किल में, तो मैं महल में कैसे रहूं

स्टॉकहोम : स्वीडन की राजकुमारी सोफिया ने स्टॉकहोम के सोफियाहेमेट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सहायक के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि वे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में सीधे तौर पर शामिल नहीं होंगी। इसके बजाय वे गैर-चिकित्सा कार्यों के साथ-साथ डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ की मदद करेंगी। इसके लिए सोफिया ने तीन दिन की ट्रेनिंग भी ली है। अस्पताल डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर बोझ को कम करने के लिए एक सप्ताह में 80 लोगों को प्रशिक्षित कर रहा है, जिनके काम का बोझ कोरोनोवायरस महामारी के कारण काफी बढ़ गया है। इसमें साफ-सफाई, रसोई के काम शामिल हैं। सोफिया भी यही काम करेंगी। वे इसी अस्पताल की मानद अध्यक्ष भी हैं। इस बारे में सोफिया ने कहा- “जब मेरे देश के लोगों की मौत हो रही हो, तो मैं महल में कैसे रह सकती हूं। इसी कारण अब मैं सबकी सेवा में लग गई हूं।” 35 साल की सोफिया शाही परिवार का हिस्सा बनने से पहले मॉडल थीं।

उन्होंने 2015 में कार्ल फिलिप से शादी की। इनके दो बच्चे प्रिंस एलेग्जेंडर और प्रिंस गेब्रियल हैं। सोफिया की पहले दिन अस्पताल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, इसमें रॉयल प्रिंसेस बीच में खड़ी है और उनके आस-पास मेडिकल स्टाफ है। कोरोनावायरस के चलते सभी लोगों ने दूरी बनाई हुई है। इनमें वे नीले यूनिफॉर्म में अपने सहकर्मियों के साथ नजर आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button