फीचर्ड

स्‍कूल की हाजिरी में बच्चे बोलेंगे घर में शौचालय है या नहीं

एजेंसी/ schooltoilet_16_06_2016अहमदाबाद। शौचालय के लिए जागरुकता फैलाने के लिए गुजरात के नर्मदा जिले के सरकारी स्कूलों ने अनूठा कदम उठाया है। इन स्कूलों में हाजिरी के दौरान छात्र ‘प्रेजेंट सर’ या ‘यस सर’ नहीं कहेंगे। इसके बदले वे यह कहकर अपनी हाजिरी दर्ज करवाएंगे कि उनके घर में शौचालय है या नहीं।

अधिकारी ने बताया कि बच्‍चे अपने माता-पिता को स्‍वच्‍छता के अभियान की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्‍साहित कर सकते हैं। यदि बच्‍चों के मन में शुरू से ही स्‍वच्‍छता की बात बैठ जाएगी, तो बड़े होकर वे खुले मैं शौच जाने से बचेंगे। इसी के चलते यह कदम उठाया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों को हाजिरी के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से उन्हें एक का चयन करना होगा। हाजिरी के लिए दिए गए ये विकल्‍प बच्‍चों के घरों में शौचालय की स्थिति से जुड़े होंगे।

ये विकल्प हैं: शौचालय छे यानी शौचालय है, शौचालय नाथी यानी शौचालय नहीं है और तीसरा होगा शौचालय बने छे यानी शौचालय बन रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन के इस कदम का मकसद छात्रों और उनके परिवारवालों को स्वच्छता की अहमियत से अवगत कराना है। ऐसा खुले में शौच करने के खिलाफ चलाए जा रहे म‍हीने भर के अभियन के तहत किया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, करीब महीने भर चलने वाले इस अभियान के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के हर घर में शौचालय हो। इस बारे में जिला विकास अधिकारी रंजीत कुमार के निर्देश पर 13 जून को एक सर्कुलर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किया गया है।

 
 

 

Related Articles

Back to top button