स्टेनोग्राफर और फार्मासिस्ट के लिए बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/jobn_1445564287.jpg)
सरगुजा. छत्तीसगढ़ यदि आप रेडियोग्राफर, स्टेनोग्राफर, स्टाफ नर्स, यूडीएस और एमटीएस बनना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने इन पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. इन पदों के लिए जरूरी योग्यता 10वीं/12वीं/स्नातक है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, दिल्ली
कुल पद: 208
पद: स्टाफ नर्स, ड्रेसर, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट और अन्य.
शैक्षणिक योग्यता: पदों के अनुसार अलग-अलग
आयु सीमा: अधिकतम 27/32/37 (पदों के मुताबिक)
आवेदन भेजने की अंतिम तारीख: 6 जनवरी, 2016
ऑनलाइन आवेदन: www.esic.nic.in, www.dmdesic.nic.in
आवेदन शुल्क: सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 300 रुपए. महिलाओं और एसटी व एसटी के लिए आवेदन फ्री है.
ऐसे करें आवेदन: वेबसाइट पर दिए निर्देश को ध्यान से पढ़कर एप्लीकेशन के सभी कॉलम को भरें.
चयन: लिखित प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, चंडीगढ़
कुल पद: 141
पद: स्टेनोग्राफर, यूडीसी और एमटीएस
शैक्षणिक योग्यता: पदों के अनुसार अलग-अलग, कंप्यूटर की जानकारी
आयु सीमा: 18 साल और अधिकतम 25/27 (पदों के मुताबिक)
आवेदन भेजने की अंतिम तारीख: 6 जनवरी, 2016
ऑनलाइन आवेदन: www.esicpunjab.org, www.esic.nic.in
आवेदन शुल्क: सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 300 रुपए. महिलाओं और एसटी व एसटी के लिए आवेदन फ्री है.
ऐसे करें आवेदन: वेबसाइट पर दिए निर्देश को ध्यान से पढ़कर एप्लीकेशन के सभी कॉलम को भरें.
चयन: लिखित प्रक्रिया और कंप्यूटर के स्किल के आधार पर किया जाएगा चयन.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, इंदौर
कुल पद: 78
पद: यूडीसी और एमटीएस.
शैक्षणिक योग्यता: एमटीएस के लिए दसवीं और यूडीसी के लिए स्नातक. कंप्यूटर की जानकारी
आयु सीमा: 18 साल और अधिकतम 25/27 (पदों के मुताबिक)
आवेदन भेजने की अंतिम तारीख: 6 जनवरी, 2016
ऑनलाइन आवेदन: www.esic.nic.in
आवेदन शुल्क: सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 300 रुपए एसबीआई की किसी भी ब्रांच में चालान के माध्यम से जमा करने होंगे. महिलाओं और एसटी व एसटी के लिए आवेदन फ्री है.
ऐसे करें आवेदन: वेबसाइट पर दिए निर्देश को ध्यान से पढ़कर एप्लीकेशन के सभी कॉलम को भरें.
चयन: लिखित प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा.