राष्ट्रीय

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, ट्रैक्टर से गिरा बिजली का खंबा

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में करीब 3 लोग मारे गए। इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए। हादसा एक ट्रैक्टर ट्राॅली के असंतुलित होने से हुआ। दरअसल ट्राॅली में बिजली का एक पोल रखा था।

ये भी पढ़ें: Snapdeal आज इन ऑफर्स पर दे रहा 80% तक डिस्काउंट

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, ट्रैक्टर से गिरा बिजली का खंबा

मगर जब वाहन असंतुलित हो गया तो पोल वाहन से गिरकर सड़क पर आ गिरा। ऐसे में आसपास मौजूद वाहनों को क्षति पहुंची। दुर्घटना के कारण सड़क पर चल रहे अन्य वाहन आपसे में टकरा गए। प्रभावितों को चिकित्सालय पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से आधार कार्ड और पैन को लिंक करना अनिवार्य

घ्टनास्थल पर पुलिस मौजूद है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले को लेकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया था। ऐसे में पुलिस ने यातायात सुव्यवस्थित करने के प्रयास किए

Related Articles

Back to top button