![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/08/accident.jpg)
शाहजहांपुर। बीती रात ईद मिलकर दोस्त के घर से लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। कांट कस्बा निवासी शाकिर और हथौड़ा गांव निवासी अलताफ की गहरी दोस्ती थी। बीती शाम दोनों बाइक द्वारा थाना रोजा के गांव कटिया कम्मू में दोस्त शहीद के घर ईद मिलने गए थे। रात करीब नौ बजे वापस लौटते समय हथौड़ा में उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। अलताफ के परिवार में उसकी पत्नी तबस्सुम के अलावा चार बेटे व एक बेटी है। जबकि शाकिर के परिवार में उसकी पत्नी रूखसाना व पांच बेटी और एक बेटा है। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुसिल ने दोनों शवों का पीएम करा दिया है।