कोटद्वार: यमकेष्वर ब्लाक के नालीखाल-बंचूरी मोटर मार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को कोटद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात एक पिकअप वाहन नाथूखाल से गहड़खाल जाते हुए बंचूरी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन गिरने की आवाज और लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की ओर मदद के लिए भागे। ग्रामीणों ने वाहन में फंसे लोगों को निकाला। वाहन में सवार ग्राम मवासा नाथूखाल निवासी धनवीर सिंह (37) पुत्र छगट सिंह और उसी गांव का रहने वाला प्रेम सिंह (38) पुत्र पृथ्वी सिंह की सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घायल राजेंद्र मोहन डबराल (37) निवासी डबोली गांव को प्राथमिक उपचार के लिए बंचूरी के अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटद्वार अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा षवों को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भिजवाया।
12 1 minute read