सिकंदर से मिलकर कुल्फी को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में जल्द ही कुल्फी और सिकंदर की मुलाकात होने वाली है. लेकिन इस मुलाकात में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. दर्शक इस इंतजार में हैं कि जल्द कुल्फी अपने पापा सिकंदर से मिलेगी. ये मुलाकात होगी, मगर सिकंदर अपनी बेटी कुल्फी को गले लगाने के बजाय उसे दूर करे देगा.
शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में अब तक दिखाया जा रहा है कि कुल्फी को सिंकदर से दूर किसी स्कूल में भेजा गया है. यहां से कुल्फी भागने की पूरी प्लानिंग कर लेती है. कुल्फी इस कोशिश में कामयाब भी हो जाती है. लेकिन आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब सिकंदर से कुल्फी मिलती है तो वो सोचती है उसके बाबा उसका गले लगाकर स्वागत करेंगे. लेकिन कुल्फी को जबरदस्त झटका लगता है. सिकंदर जो अब तक अपनी बेटी को मिलने के लिए तरस रहा था, वो कुल्फी को देखकर उसे कहता है कि अब उसकी बस एक ही बेटी अमायरा है.
सिकंदर के बदले रवैये से कुल्फी को झटका लगने वाला है. कुल्फी इस बात से परेशान है कि उसके बाबा क्यों उसे खुद से दूर जाने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि सिकंदर के इस बदले रवैये के पीछे वजह है उसकी बेटी अमायरा. सिकंदर ने अपनी बेटी अमायरा से वादा किया है कि वो बस अमायरा को चाहेगा.
अमायरा ने बीते दिनों जहर खाकर खुद को मारने की कोशिश की थी. इसी वजह से सिकंदर अब अमायरा से वादा करता है कि वो उसे दूर नहीं करेगा.शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में आने वाला प्लॉट दर्शकों के लिए निराश करने वाला है. लंबे वक्त से अपने बाबा सिकंदर का इंतजार का रही कुल्फी को एक बार फिर अपने बाबा से दूर होना पड़ेगा.