अन्तर्राष्ट्रीय
हंगरी ने 18 हजार से अधिक शरणार्थियों को रोका
बुडापेस्ट। हंगरी में पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने 18,757 शरणार्थियों को सप्ताहांत में उस समय रोक दिया जब वे देश की सीमा में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे थे। ईएफई के मुताबिक शरणार्थियों में से अधिकांश क्रोएशिया के रास्ते हंगरी पहुंचे। हंगरी के अधिकारी उन्हें पकड़कर आस्ट्रिया की सीमा पर ले गए जहां से वे आस्ट्रिया चले गए। आस्ट्रिया के अधिकारियों ने बताया कि सप्ताहांत में उनके देश में 22००० शरणार्थी पहुंचे हैं।
माना जा रहा है कि हंगरी की संसद एक ऐसे कानून को पारित करेगी जिसमें सीमा की सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती और सेना द्वारा पुलिस को मदद देना शामिल होगा।